Class 10th Physics Objective Question in Hindi


 

किस लेंस की सहायता से किसी एक बिन्दु पर सूर्य के प्रकाश का संकेंद्रण ऊरष्पा उत्पन्न कर सकता है ?

उत्तर- उत्तल लेंस

अवतल लेंस की क्षमता होता है?

उत्तर- ऋणात्मक

उत्तल लेंस की क्षमता होता है?

उत्तर- धनात्मक

पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है ?

उत्तर- परितारिका

अभिनेत्र लेंस किस प्रकार का लेंस है ?

उत्तर- उत्तल लेंस

Read, प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन प्रश्न-उत्तर

सामान्य दृष्टि के लिए निकट बिंदु आँख से कितनी दूरी है ?

उत्तर- 20cm

नेत्र-गोलक का व्यास लगभग होता है

उत्तर- 2.3 cm

विद्युत धारा का 1 मिली ऐम्पीयर निम्न में से कौन है ?

उत्तर- 10-3 A

विद्युत धारा का 1 माइक्रो ऐम्पीयर धारा है-

उत्तर- 10-6 A

विद्युत धारा को किस यंत्र से मापा जाता है ?

उत्तर- ऐमीटर

Also Read, मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

माइक्रो ऐम्पीयर वाली विद्युत धारा को किस यंत्र से मापा जाता है ?

उत्तर- ऐमीटर

किस विद्युत शक्ति को सुदूर स्थानों पर बिना अधिक ऊर्जा क्षय के प्रेषित किया जा सकता है ?

उत्तर- AC

भारत में प्रत्यावर्ती धारा (AC) की आवृत्ति है-

उत्तर- 50Hz

चुंबकीय क्षेत्र में रखे गये धारावाही चालक पर कोई बल आरोपित नहीं होता है जब-

उत्तर- धारावाही चालक चुंबकीय क्षेत्र के समांतर हो

AC जनित्र को D.C. जनित्र में परिवर्तित करने के लिए?

उत्तर- विभक्त वलय का उपयोग किया जाता है

ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है?

उत्तर- प्राकृतिक गैस

विधुत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

निम्न में कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है?

उत्तर- पेट्रोलियम

निम्न में कौन-सा गैर-परपरागत ऊर्जा स्रोत है?

उत्तर- सौर ऊर्जा

नाभिकीय विद्युत शक्ति संयंत्र में किस ईंधन का उपयोग किया जाता है?

उत्तर- यूरेनियम

नाभिकीय विद्युत शक्ति संयंत्र में किस ईंधन का उपयोग किया जाता है?

उत्तर- डेनमार्क

पवन ऊर्जा के क्षेत्र में कौन सा देश अग्रणी है?

उत्तर- 15 km/h

ऊर्जा के स्रोत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

प्राकृतिक गैस ऊर्जा का कैसा स्रोत है?

उत्तर- अनवीकरणीय

नाभिकीय विखंडन को नियंत्रित करने वाले छड़ है-

उत्तर- कैडमियम का छड़

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Courses after 12th Hindi: Career providing courses after 12th in Hindi.

Computer GK in Hindi | महत्वपूर्ण कंप्यूटर सामान्य ज्ञान