Courses after 12th Hindi: Career providing courses after 12th in Hindi.

courses after 12th in Hindi.
आज के समय में शिक्षा बहुत ही जरुरी है, हर कोई शिक्षा के महत्व से परिचित है और जानते है शिक्षा के बिना जीवन कितना अधुरा है. शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा एक बेहतर और उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है.
शिक्षा के बिना हम कुछ भी नही और शिक्षा के साथ हम सबकुछ है. अत: एजुकेशन अवशयक है और शिक्षित होना उससे भी आवश्यक है. शिक्षित होने के के लिए सही दिशा और निर्देश का होना बहुत जरुरी होता है इसीलिए आज इस पोस्ट में बात करेंगे की 12वी के बाद क्या करे कि एक खुशनुमा करियर स्थापित हो.

सामान्यत: 12वी क्लास के बाद तिन कारेगोरी होती है, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स. स्टूडेंट्स को इन तीनो में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है अपने आगे के स्टडी के लिए या फिर डिफेन्स को चुनना होता है.

लेकिन आज आपको बताएँगे ऐसे कोर्सेज के बारे में जो बेहतर करियर प्रदान करते है, वैसे स्टूडेंट्स 12th pass out होने के बाद सोचते है 12th के बाद क्या करे, या अपने पेरेंट्स, रिश्तेदार, फ्रेंड्स आदि से सलाह लेते है कि क्या करे.
हर कोई अपने जानकारी के अनुशार अपना अनुभव शेयर करते है. लेकिन यहाँ आप कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे जानेंगे जो वास्तव में होता है पर सभी को पता नही होता है.

कोर्स सिलेक्शन करते समय कुछ बातो का ध्यान रखे.
  • 12th के बाद कोर्स को लेकर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन चलाए जाते है, कोर्सेज के बारे तरह-तरह के बाते बताए जाते है, हो सकता है कुछ बाते गलत बताए जा रहे है इसिलए इस तरह के लुभावने विज्ञापन से दूर रहे और बिना सोचे समझे किसी भी कोर्स का सिलेक्शन न करे.
  • कोर्स सिलेक्शन के दौरान अपने रूचि का सबसे ज्यादा ध्यान रखे क्योकि यही एक ऐसा जरिया है जिसके साथ आपको अपने आगे की स्टडी जरी रख सकते है. जिसमे आपका रूचि न हो वैसे कोर्स का सिलेक्शन कभी न करे.
  • कोर्स सिलेक्शन से पहले उस कोर्स के बारे अच्छे पता कर ले और सुनिशिच करे की इस फील्ड में करियर विकल्प बहुत अच्छा है उसके बाद कोर्स सिलेक्शन करे.
  • कोर्स सिलेक्शन में नक़ल से बचे, जैसे जिकेश ने 12th में साइंस लिया है मैं भी साइंस ही लूँगा, इस प्रकार के गतिविधिओ से बचे और अपने इंटरेस्ट का सम्मान करे.

12th के बाद बेस्ट कोर्सेज: 12वी के बाद बेहतर करियर प्रदान करने वाले कोर्सेज 

निचे कुछ ऐसे कोर्सेज को मेंशन किया जा रहा है जो बेहरत करियर प्रदान करने के लिए जाने जाते है. आज के समय में सबसे ज्यादा किए जाने वाला कोर्सेज लिस्ट है. इनके अलावा और अधिक जानकारी ले सकते सकते है इसके सोर्स लिंक से,

  • बैचलर ऑफ़ सोशल डिजाईन
  • ग्राफ़िक डिजाईन 
  • बैचलर ऑफ़ एजुकेशन 
  • बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन 
  • इवेंट मैनेजमेंट 
  • होटल मैनेजमेंट 
  • बचेओर ऑफ़ आर्ट्स इन (हिस्ट्री,साइकोलॉजी, पोलिटिकल साइंस आदि)
  • डिफेन्स सर्विसेज ( आर्मी, नेवी, एयरफोर्स )
  • बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर 
  • चार्टर्ड एकाउंटेंसी 
  • बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस 
  • बैचलर ऑफ़ फाइनेंस एकाउंटेंसी 
  • बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म मास मीडिया 
  • बैचलर ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग
  • बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन आदि.

इससे अधिक जानकारी के लिए यह अवश्य पढ़े, 12 के बाद क्या करे. यहाँ से कोर्सेज के बारे में कम्पलीट जानकारी पा सकते है. अगर कोई भी संदेह हो 12th के बाद कोर्सेज में तो अपना विचार कमेंट सेक्शन में अवश्य छोड़े.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Computer GK in Hindi | महत्वपूर्ण कंप्यूटर सामान्य ज्ञान

Class 10th Physics Objective Question in Hindi